यह वेबसाइट भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण, पशुपालन, डेयरी एवं मात्स्यिकी विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार, मुम्बई द्वारा अभिकल्पित, विकसित और अद्यतन किया है तथा सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा होस्ट किया गया है ।
यद्यपि इस वेबसाइट में प्रदत सूचना की परिशुद्धता और सामयिकता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, लेकिन इन्हें बतौर विधिक कथन के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए या कानूनी प्रयोजनों के लिए इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए । यदि कोई अस्पष्टता या संदेह हो तो, उपयोगकर्ताओं को विभागों एवं अन्य स्त्रोतों से सत्यापित/जाँच करने एवं समुचित व्यावसायिक सलाह प्राप्त करने की सलाह दी जाती है ।
किसी भी परिस्थिति में इस विभाग किसी भी कीमत पर सीमा के बिना क्षति या हानि, अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति, उपयोग से उत्पन्न होने वाली क्षति या हानि, इस वेबसाईट में उपयोग के संबंध में उत्पन्न आँकडें के प्रयोग की कमी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा ।
ये नियम और शर्तें भारतीय विधि द्वारा नियंत्रित और उसके अनुसार परिभाषित होंगी । इन नियमों और शर्तों के अंतर्गत उत्पन्न किसी भी विवाद पर भारतीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अधीन कार्रवाई की जाएगी ।
इस वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी में हाइपरटेक्स्ट लिंक या गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा निर्मित और रखी गई सूचना के पॉइंटर्स शामिल किए जा सकते हैं । इन लिंक्स और पॉइंटर्स को भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण केवल आपकी जानकारी और सुविधा के लिए उपलब्ध करा रहा है । जब आप किसी बाहरी वेबसाइट के लिंक का चयन करते हैं, तो आप भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण की वेबसाइट से बाहर निकल आते हैं और उसी बाहरी वेबसाइट के स्वामियों/प्रायोजकों की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों के अधीन आ जाते हैं ।
भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण ऐसे लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता की गांरटी नहीं देती ।
भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण लिंक्ड वेबसाइट में सम्मिलित कॉपीरइट सामग्री के प्रयोग को प्राधिकृत नहीं कर सकते । उपयोगकर्ताओं को लिंक्ड वेबसाइट के मालिकों से इस तरह के प्राधिकरण हेतु निवेदन करने की सलाह दी जाती है ।
भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण, लिंक्ड वेबसाइट का भारत सरकार वेब बिनिर्देशों का अनुपालन की गारंटी नहीं देती ।