के. एम. जोसेफ
डी.सुदर्शन, वी.एस. सोमवंशी और एम.ई. जॉन
भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण के सर्वेक्षण पोत मत्स्य सुगन्धी एवं मत्स्य हरिनी तथा केन्द्रीय मात्स्यिकी नाविकी एवं अभियांत्रिकी प्रशिक्षण संस्थान का प्रशिक्षण पोत एम वी प्रशिक्षणी द्वारा टूना एवं संबंधी संसाधनों की जाँच में संग्रहित आँकडा इस एटलस का आधार बना है। पोतों की विशिष्टता, प्रयुक्त लाँग लाइन गियर विस्तृत रुप से प्रस्तुत की है। अक्षांश 16˚ उ तक भूमध्य रेखा के उत्तर समुद्र में देशांतर 67˚ पू. एवं 96 पू. के बीच अक्टूबर 1983 से मार्च 1988 के दौरान संचालित हूकों की संख्या एवं कुल व्यतीत नमूना प्रयास प्रस्तुत किया है। भारतीय समुद्र से लाँग लाइन पकड़ में मुख्य घटक उनके निदान सूचक स्वभाव के साथ सूची बद्ध किया है। प्रमुख संसाधन अर्थात येलोफिन टूना, बिग आई टूना, स्क्पिजेक, मार्लिन, सेईल फिश, स्वोर्ड फिश, एवं शार्क का स्थानिक वितरण स्वरुप को वार्षिक एवं मासिक चार्ट के रुप में 1 अक्षांश x1 देशांतर की संकल्पना के साथ प्रस्तुत किया है। 5अक्षांश x5 देशांतर के ग्रिडस हेतु तिमाही आधार पर संसाधन संरचना चित्रित की है।
के. एम. जोसेफ
अक्टूबर 1981 से अप्रैल 1983 तक मत्स्य निरीक्षणी, एक 330 जी आर टी मात्स्यिकी सर्वेक्षण पोत द्वारा किए गए ट्रॉल सर्वेक्षण के आधार पर मात्स्यिकी चार्ट तैयार की है अक्षांश 7-8 ए, देशांतर 76-30 78 पू. के बीच स्थित वेड्ज बैंक जिसका क्षेत्र लगभग 12,000 वर्ग कि मी है का सर्वेक्षण ध्वनिक शोध एवं ट्रॉलिंग के संयोजन द्वारा किया गया। औसतन बीस दिनों की अवधि की सत्रह समुद्री यात्राएं की गई, जिसका परिणाम चार्ट में प्रस्तुत है। मछलियों की प्रमुख समूह अर्थात पेर्चस, नेमिप्टेरिड्स, रे, स्क्विड एवं कटल फिश, केरन्गिड, लिजार्ड फिश, कैट फिश तथा अन्य मछलियाँ का वितरण स्वरुप प्रस्तुत किया है। चार्ट में माहवार पकड प्रति घंटा,प्रतिशत संयोजन तथा कुल पकड के संबंध में विविध समूह का प्रतिशत चित्रित किया है।