निदेशक (अभियांत्रिकी) को वित्तीय शक्तियों का प्राधिकरण

वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन नियमावली, 1978 के नियम 13 (3) के तहत श्री एम के फरेजिया, निदेशक (अभियांत्रिकी) को महानिदेशक द्वारा जारी आदेश सं. 18-8/2005 स्था-।।। दिनांक 21.05.2015 के अनुसार अनुलग्नक । में प्रत्येक मद के सामने दर्शाए गए विस्तार तक विभागाध्यक्ष के रुप में महानिदेशक पर प्रत्यायोजित शक्तियों का प्रयोग करने हेतु इसके द्वारा प्राधिकृत किया जाता है ।

ANNEXURE - I
क्र.सं. वर्णन
1 महानिदेशक और निदेशक (अभियांत्रिकी) को छोड़कर अन्य राजपत्रित अधिकारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान करना ।
2 मुख्यालय एवं बेस कार्यालयों में शारीरिक रुप से नकद संभालने वालों के लिए नकद हैंडलिंग भत्ता प्रदान करना
3 सरकारी कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को छ माह या/एक माह के भीतर उनके साथ जाने के लिए, वैयक्तिक मामलों में विशेष परिस्थितियों एवं योग्यता के आधार पर समय सीमा बढ़ाना ।
4 समयोपरि भत्ता प्रदान करना ।
5 निदेशक (अभियांत्रिकी) को छोड़कर समूह क एवं ख कर्मचारियों के संबंध में आचरण नियमावली के अधीन चल एवं अचल संपत्ति की लेन-देन की अनुमति ।
6 महानिदेशक एवं निदेशक (अभियांत्रिकी) को छोड़कर मुख्यालय के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भुगतान किए गए वाहन भाड़ा की प्रतिपूर्ति ।
7 निदेशक (अभियांत्रिकी) को छोड़कर सभी कर्मचारियों को अग्रिमों अर्थात् एच बी ए, स्कूटर अग्रिम कम्प्यूटर अग्रिम, जी पी एफ अग्रिम एवं वापसी की मंजूरी ।
8 टेलीफोन, बिजली और न्यूज पेपर  की खरीद पर व्यय मंजूरी ।
9 मुख्यालय के वाहनों के लिए ईंधन की खरीद पर व्यय मंजूरी
10 मुख्यालय के लिए आवश्यक संदर्भ पुस्तकें और स्वामी न्यूज की खरीद पर व्यय मंजूरी ।
11 मुख्यालय के कर्मचारियों को वर्दी की खरीद और धुलाई भत्ते पर व्यय मंजूरी ।
12 विभागाध्यक्ष द्वारा किए गए खर्च को छोड़कर मनोरंजन एवं स्वल्पाहार पर व्यय मंजूरी ।
13 राजपत्रित अधिकारियों को वेतन/स्थानांतरण/दौरे/ एल टी सी पर यात्रा भत्तों की अग्रिम मंजूरी ।
14 निदेशक (अभियांत्रिकी) को छोड़कर मुख्यालय में राजपत्रित अधिकारियों को चिकित्सा उपस्थिति नियमावली, 1944 के अधीन अग्रिम सहित चिकित्सा व्यय की मंजूरी ।
15 निदेशक (अभियांत्रिकी) को छोड़कर राजपत्रित अधिकारियों के चिकित्सा दावा, यात्रा भत्ता दावा, स्थानांतरण यात्रा भत्ता दावे का प्रतिहस्ताक्षर ।
31 मार्च 2015 प्रातह 10:55 को इस पृष्ट का अध्यतम किया गया ।